अंतरराष्ट्रीय

एप्पल ने ईयू के अंदर अपने प्रतिद्वंद्वियों के पेमेंट सिस्टम को अनुमति दी
12-Jul-2024 8:43 AM
एप्पल ने ईयू के अंदर अपने प्रतिद्वंद्वियों के पेमेंट सिस्टम को अनुमति दी

एप्पल ने मोबाइल पेमेंट को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद को निपटाने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ एक समझौता किया है.

कंपनी को आईफोन पर 'एप्पल-पे' के प्रतिद्वंद्वियों को ब्लॉक करने पर भारी जुर्माना देना पड़ रहा था.

लेकिन चार साल की जांच के बाद एप्पल ने यूरोपीय संघ के अंदर अपने प्रतिद्वंद्वियों के पेमेंट सिस्टम को अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

यूरोपियन कमिशन ने कहा कि, "ये ऑफर एक दशक के लिए है. यह प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा और मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के सुरक्षित तरीका प्रदान करेगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट