अंतरराष्ट्रीय

बाइडन पर राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने का बढ़ा दबाव, डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र जॉर्ज क्लूनी भी आए सामने
11-Jul-2024 9:31 AM
बाइडन पर राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने का बढ़ा दबाव, डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र जॉर्ज क्लूनी भी आए सामने

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी से हटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन पर दबाव बढ़ रहा है.

इसके लिए दबाव डालने वालों की लिस्ट में ताज़ा नाम है डेमोक्रेट फ़ंडरेज़र और हॉलीवुड शख़्सियत जॉर्ज क्लूनी का.

उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख लिखकर बाइडन से रेस से बाहर होने की अपील की. उन्होंने लिखा कि तीन हफ़्ते पहले एक फ़ंडरेज़र कार्यक्रम में वो बाइडन से मिले थे.

उन्होंने लिखा , "वो 2010 के बाइडन नहीं लगे. यहां तक कि 2020 के बाइडन भी नहीं लगे."

इससे पहले पूर्व हाऊस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 81 साल के बाइडन की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए थे.

इसके अलावा वरमॉन्ट से अमेरिकी सीनेटर पीटर वेल्श ने वॉशिंगटन पोस्ट अख़बार में लेख लिखकर बाइडन से 'देश हित में उम्मीदवारी छोड़ने' की अपील की थी.

क्लूनी ने चेतावनी दी है कि बाइडन की उम्मीदवारी के साथ डेमोक्रेट यह चुनाव नहीं जीत सकते.

बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर उठ रहे सवालों पर बातचीत करने के लिए आज राष्ट्रपति के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार डेमोक्रेटिक सेनेटोरियल कैंपेन कमेटी से मुलाक़ात करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट