अंतरराष्ट्रीय
ब्रितानी संसद में हाथ में गीता लेकर शपथ लेने वाला ये सांसद कौन है?
11-Jul-2024 8:43 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रितानी सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बुधवार को किंग जेम्स बाइबल के साथ हाथ में भागवत गीता लेकर शपथ ग्रहण किया.
कंज़र्वेटिव पार्टी के एमपी ब्लैकमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक पर लिखा, "आम चुनाव के बाद संसद वापस आने पर मुझे महामहिम किंग चार्ल्स के प्रति निष्ठा की शपथ किंग जेम्स बाइबिल और गीता पर लेने पर गर्व है."
बॉब ब्लैकमैन ग्रेटर लंदन के हैरो ईस्ट से सांसद हैं. यहां भारतीय समुदाय की अच्छी आबादी है. यहां रहने वाले ज़्यादातर भारतीय ब्लैकमैन के समर्थक माने जाते हैं. पिछले साल फ़रवरी में इन्होंने भारत का दौरा भी किया था.
साल 2020 में ब्लैकमैन को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
इससे पहले साल 2019 में आम चुनाव के बाद भी ब्लैकमैन ने बाइबल के साथ भागवत गीता पर शपथ ली थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


