अंतरराष्ट्रीय

नेटो बैठक में बाइडन ने यूक्रेन को दर्जनों एयर डिफ़ेंस सिस्टम देने का किया एलान
10-Jul-2024 8:31 AM
नेटो बैठक में बाइडन ने यूक्रेन को दर्जनों एयर डिफ़ेंस सिस्टम देने का किया एलान

वॉशिंगटन डीसी में आयोजित अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्य गुट नेटो की बैठक में राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेन को दर्जनों एयर डिफ़ेंस सिस्टम देने की बात कही है.

नेटो की बैठक में अपने भाषण में बाइडन ने कहा कि अमेरिका और चार अन्य पश्चिमी देश एयर डिफ़ेंस सिस्टम देंगे तो आने वाले महीनों में यूक्रेन को दे दिए जाएंगे.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस पैकेज में पैट्रियल मिसाइल सिस्टम, अन्य टैक्टिकल एयर डिफ़ेंस सिस्टम और इसके पार्ट्स शामिल होंगे.

अमेरिका के अलावा जर्मनी, नीदरलैंड्स, रोमानिया और इटली एयर डिफ़ेंस सिस्टम की आपूर्ति करेंगे.

इस साल के अंत तक एयर डिफ़ेंस सिस्टम के बारे में आगे फैसला किया जाएगा और इसमें ब्रिटेन, कनाडा, नॉर्वे स्पेन शामिल होंगे.

रूस के ताज़ा मिसाइल हमलों के बाद मंगलवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने अतिरिक्त एयर डिफ़ेंस सिस्टम मुहैया कराने की अपील की थी.

यूक्रेन में बच्चों के एक अस्पताल पर मिसाइल गिरने की वजह से 36 लोग मारे गए और 140 लोग घायल हुए हैं.

नेटो देशों की बैठक में बाइडन का भाषण पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट के मुकाबले जोशीला और सधा हुआ था.

विश्लेषक मान रहे हैं कि अपने राजनीतिक भविष्य पर मंडराते आशंका के बादलों के बीच बाइडन ने बहुत सधा हुआ संदेश दिया और राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आलोचकों के लिए कुछ ऐसा नहीें छोड़ा जिसकी वो आलोचना कर सकें.

बाइडन नेटो को और मजबूत करने की बात कही.

पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को कोट करते हुए बाइडन ने कहा, "अगर आप ख़तरे में हैं, तो हम भी ख़तरे में हैं.

अगर आप शांति में नहीं हैं तो हम भी शांति से नहीं रह सकते." बाइडन ने नेटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग को सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम से नवाज़ा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट