अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के स्कूल पर हुए इसराइली हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत की ख़बर
08-Jul-2024 9:12 AM
ग़ज़ा के स्कूल पर हुए इसराइली हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत की ख़बर

फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि ग़ज़ा शहर के एक स्कूल पर इसराइली हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत हो गई है.

हमास मीडिया का कहना है कि एक स्कूल में जहां विस्थापित फ़लस्तीनी रह रहे थे वहां पर एहाब अल-ग़ुसैन के साथ तीन और लोग मारे गए हैं.

ग़ुसैन हमास के पूर्व आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता थे और हाल तक उप श्रम मंत्री थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हमले में ग्राउंड फ़्लोर पर मौजूद 2 कक्षाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं.

इसराइल ने इन मौतों की पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा है कि उसके हवाई हमले में एक कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया गया है जिससे कई 'आतंकी' अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे.

इसराइल का कहना है ये 'आतंकी' उस इलाक़े की स्कूल की इमारत में थे और इलाक़े में ही हथियार बनाने की फ़ैक्ट्री चला रहे थे.

इसराइली सेना का पूरे ग़ज़ा में सैन्य अभियान जारी है. जबकि इसराइल की उत्तरी सीमा पर हिज़बुल्लाह ने दो स्थानों पर रॉकेट दागे हैं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट