अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन जीत की ओर, पेरिस में छिटपुट हिंसा
08-Jul-2024 8:49 AM
फ़्रांस संसदीय चुनाव में वामपंथी गठबंधन जीत की ओर, पेरिस में छिटपुट हिंसा

फ्रांस के संसदीय चुनावों के रुझान आने के बाद राजधानी पेरिस में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली.

रविवार को हुए दूसरे और आख़िरी चरण के चुनाव में वामपंथी ब्लॉक सबसे आगे है. इन रुझानों के बाद पेरिस की सड़कों पर हज़ारों लोग इकट्ठा हो गए.

फ़्रेंच अख़बार ली मोंडे ने ताज़ा नतीजों को सरकार के मतगणना के आंकड़ों के आधार पर एक तस्वीर पेश की है.

इसके अनुसार, अभी तक के आए नतीजों में वामपंथी ब्लाॉक, न्यू पॉपुलर फ़्रंट 182 सीटों के साथ सबसे आगे है.

राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी एनसेम्बल अलायंस को 168 सीटें और पहले चरण में सबसे आगे चल रही नेशनल रैली और उसके सहयोगियों को 143 सीटें मिली हैं.

एक्ज़िट पोल्स में धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली के तीसरे स्थान पर पिछड़ने के अनुमान के बाद से रात में राजधानी की सड़कों पर हज़ारों लोग जश्न मनाने निकल पड़े जबकि कुछ जगहों पर हिंसा हुई है.

पेरिस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और दंगा नियंत्रित करने वाली पुलिस तैनात की गई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट