अंतरराष्ट्रीय

जूलियन असांज के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर पत्नी स्टेला ने जताई ये उम्मीद
27-Jun-2024 9:24 AM
जूलियन असांज के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर पत्नी स्टेला ने जताई ये उम्मीद

जूलियन असांज के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनकी पत्नी स्टेला असांज ने पत्रकारों से बात की.

उन्होंने बताया कि जूलियन प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल नहीं होंगे.

स्टेला ने कहा कि जूलियन को सार्वजनिक रूप से बात करने से पहले स्वस्थ होने के लिए समय चाहिए.

स्टेला बोलीं, "जूलियन को रिकवर होने और आज़ादी की आदत डालने के लिए समय चाहिए. आपको समझना होगा कि वो किस दौर से गुज़र रहे हैं."

उन्होंने कहा कि जूलियन अब भी सिद्धांतवादी और निडर हैं.

स्टेला कहती हैं, "मुझे उम्मीद है कि मीडिया को जूलियन के ख़िलाफ़ इस अमेरिकी मामले के ख़तरे का एहसास होगा. जो समाचार एकत्र करने और सार्वजनिक हित में जानकारी प्रकाशित करने को अपराध मानता है और उन्हें इसके लिए सजा दी है."

स्टेला ने दोहराया कि उन्हें उम्मीद है कि जूलियन को अमेरिकी राष्ट्रपति से माफ़ी मिल जाएगी. 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर प्रेस इसके ख़िलाफ़ एकजुट होकर आगे बढ़े तो उन्हें माफ़ कर दिया जाएगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट