अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेशः रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप में हिंसक झड़पें, तीन की मौत, सात घायल
12-Jun-2024 9:42 AM
बांग्लादेशः रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप में हिंसक झड़पें, तीन की मौत, सात घायल

HANDOUT


बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के कैंप में हुई हिंसा में तीन रोहिंग्या शरणार्थी मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं.

बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक़ कैंप में दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच हिंसा हुई है.

अधिकारियों के मुताबिक़, कॉक्स बाज़ार ज़िले के उखिया कैंप में गश्त लगा रहे शरणार्थियों पर अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी के सदस्यों ने हमला किया.

कॉक्स बाज़ार म्यांमार की सीमा पर स्थित है.

मारे गए लोग रोहिंग्या सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन के सद्सय हैं.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक़ इस साल कैंपों में शरणार्थियों के बीच हुई हिंसा में अब तक कम से कम बीस लोग मारे जा चुके हैं.

म्यांमार में साल 2017 में सेना के रोहिंग्या लोगों पर हमला करने के बाद से भागकर क़रीब दस लाख रोहिंग्या लोग बांग्लादेश पहुंचे हैं.

ये शरणार्थी बांग्लादेश में कैंपों में रहते हैं जिनमें से अधिकतर कॉक्स बाज़ार ज़िले में हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट