अंतरराष्ट्रीय
पूर्वी अफ्रीका के देश मलावी में उपराष्ट्रपति समेत दस लोगों को ले जा रहा विमान लापता
11-Jun-2024 8:43 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पूर्वी अफ्रीका के देश मलावी के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा को ले जा रहे विमान से संपर्क टूट गया है और प्लेन के लोकेशन की जानकारी नहीं मिल रही है.
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मलावी डिफेंस फोर्स का विमान उड़ान भरने के बाद रडार से बाहर चला गया.
विमान ने सोमवार सुबह मलावी की राजधानी लिलोग्वे से उड़ान भरी थी. फ़्लाइट में उपराष्ट्रपति के अलावा नौ अन्य लोग भी सवार थे.
ख़बरों के मुताबिक़, विमान अपनी मंज़िल म्ज़ुज़ु में लैंड करने से नाकाम रहा. म्ज़ुज़ु मलावी के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


