अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया: पर्थ में चाकूबाज़ी करने वाले नाबालिग की पुलिस की गोली लगने से मौत
05-May-2024 9:28 AM
ऑस्ट्रेलिया: पर्थ में चाकूबाज़ी करने वाले नाबालिग की पुलिस की गोली लगने से मौत

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चाकूबाज़ी करने वाले नाबालिग की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है.

गोली लगने से पहले नाबालिग ने एक व्यक्ति को चाकू से घायल किया. पीड़ित की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.

पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार देर रात उसे नाबालिग के चाकू से लोगों को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिली थी. नाबालिग की उम्र 16 साल थी.

पुलिस ने कहा कि उसे रोकने के लिए गोली चलाई गई. गोली लगने के बाद नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में चाकूबाज़ी से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

पिछले महीने सिडनी में ईसाई धर्मगुरु पर भी चाकू से हमला किया गया था.

उससे पहले सिडनी के एक शॉपिंग माल में भी चाकूबाज़ी से महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाने की घटना सामने आई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट