अंतरराष्ट्रीय

इजरायल ने राजनयिक संबंध तोड़ने के लिए कोलंबिया की निंदा की
02-May-2024 12:26 PM
इजरायल ने राजनयिक संबंध तोड़ने के लिए कोलंबिया की निंदा की

यरूशलम, 2 मई । कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने गाजा में कार्रवाई के चलते इजरायल के साथ राजनायिक संबंध खत्म करने की घोषणा की। इसके बाद इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कोलंबिया की निंदा की।

काट्ज ने बुधवार को एक्स पर राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर 'घृणित यहूदी विरोधी' होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "इजरायल और कोलंबिया के बीच संबंध हमेशा मधुर रहे हैं। पेट्रो इसे बदलने में सक्षम नहीं होंगे।"

राष्ट्रपति पेट्रो ने बुधवार को बोगोटा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, "इजरायल में ऐसी सरकार होने के लिए, एक ऐसा राष्ट्रपति होने के लिए जो नरसंहार करता है, कल हम इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ देंगे।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबियाई राष्ट्रपति ने गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के सैन्य अभियानों की आलोचना की थी और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में दक्षिण अफ्रीका के मुकदमे में शामिल होने का अनुरोध किया था, जो इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाता है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट