अंतरराष्ट्रीय

तंज़ानिया में बाढ़ की वजह से 155 लोगों की मौत, 51 हजार से ज़्यादा परिवार प्रभावित
26-Apr-2024 9:58 AM
तंज़ानिया में बाढ़ की वजह से 155 लोगों की मौत, 51 हजार से ज़्यादा परिवार प्रभावित

तंज़ानिया में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 155 लोगों की मौत हो गई है.

तंज़ानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा ने ये जानकारी दी है.

कासिम मजालिवा ने चेतावनी दी है कि मई में भी बारिश जारी रह सकती है. उन्होंने लोगों से बाढ़ प्रभावित इलाके छोड़ने की अपील की है.

कासिम ने कहा, ''दो लाख लोग और 51 हजार से ज़्यादा परिवार बाढ़ की वजह से प्रभावित हो चुके हैं.''

तंज़ानिया के पड़ोसी देश केन्या और बारुंडी में भी भारी बारिश की वजह से ख़राब हालात बने हुए हैं.

मजालिवा ने संसद में बयान देते हुए कहा, ''जनवरी से अब तक भारी बारिश की वजह से 155 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 236 लोग घायल हुए हैं.''

''तेज़ हवाओं और बाढ़ की वजह से देश के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है. इसमें फसलों की बर्बादी, सड़कों और रेलवे को हुए नुकसान शामिल हैं.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट