अंतरराष्ट्रीय
पुलिस की वर्दी पहनने पर मरियम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए अदालत में याचिका दायर
25-Apr-2024 10:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लाहौर, 25 अप्रैल। पाकिस्तान की एक अदालत में बृहस्पतिवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें पंजाब पुलिस की वर्दी और टोपी पहनकर कथित रूप से देश के कानून का उल्लंघन करने के लिए पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है।
मरियम ने बृहस्पतिवार को यहां पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में पासिंग आउट परेड में भाग लिया था जिसके बाद अधिवक्ता आफताब अहमद बाजवा ने लाहौर की सत्र अदालत में याचिका दायर की। उन्होंने कहा कि मरियम ने परेड का निरीक्षण करते हुए पंजाब पुलिस की वर्दी और टोपी पहन रखी थी।
याचिकाकर्ता ने कहा कि कानून के अनुसार कोई भी नागरिक सेना या पुलिस जैसी संस्थाओं की वर्दी नहीं पहन सकता। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


