अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी में राजनेता का सहायक चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार
23-Apr-2024 5:16 PM
जर्मनी में राजनेता का सहायक चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार

जर्मनी, 23 अप्रैल । जर्मनी में पुलिस ने चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में यूरोपीय सांसद के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

चीनी मूल के इस जर्मन नागरिक को पूर्वी शहर ड्रेस्डेन से गिरफ़्तार किया गया है.

जियान जी नाम का ये व्यक्ति क़रीब बीस साल पहले एक छात्र के रूप में यहां आया था.

जियान पर आरोप है कि वो यूरोपीय संसद के सदस्य मैक्सिमिलियन क्राह के साथ काम करते हुए चीन को संवेदनशील जानकारियां भेज रहे थे.

जियान दक्षिणपंथी एएफ़डी पार्टी के राजनेता मैक्सिमिलियन क्रास के सहायक के रूप में काम करते थे.

उन पर जर्मनी में चीन विरोधी कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारियां जुटाकर चीन को सौंपने के आरोप भी लगाए गए हैं.

एक दिन पहले ही जर्मन पुलिस ने तीन लोगों को चीन के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ़्तार किया था.

इन लोगों पर जर्मनी की सैन्य तकनीक से जुड़ी जानकारियां चुराकर चीन को पहुंचाने के आरोप हैं.

वहीं ब्रिटेन में भी दो व्यक्तियों पर चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में मुक़दमा शुरू किया गया है.

(bbc.com)


अन्य पोस्ट