अंतरराष्ट्रीय
चीन ने मालदीव को संसद चुनाव के सुचारू आयोजन पर बधाई दी
22-Apr-2024 5:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 22 अप्रैल । चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने सोमवार को नियमित प्रेस वार्ता में मालदीव को संसद चुनाव के सुचारू आयोजन पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि चीन मालदीव जनता से किये गये निर्णय का पूरा सम्मान करता है। रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक परिणामों में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली सत्ताधारी पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) ने संसद के चुनाव में भारी जीत हासिल की है।
संबंधित सवाल के जवाब में वांग वनपिन ने कहा कि चीन मालदीव के साथ समान कोशिश कर परंपरागत मित्रता बरकरार रखने, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करने, द्विपक्षीय सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग साझेदारी निरंतर गहराने और चीन-मालदीव साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को गति देने को तैयार है ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिले।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


