अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी संसद यूक्रेन को राहत पैकेज देने के क़रीब, इसराइल को भी मिल सकती है मदद
20-Apr-2024 8:38 AM
अमेरिकी संसद यूक्रेन को राहत पैकेज देने के क़रीब, इसराइल को भी मिल सकती है मदद

अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में कई महीनों की देरी के बाद यूक्रेन को राहत पैकेज देने वाला प्रस्ताव पास हो सकता है.

शनिवार को इस प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.

यूक्रेन के अलावा इसराइल को भी अमेरिका की ओर से राहत पैकेज मुहैया करवाया जा सकता है.

हाउस के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि वो प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा, ''इस प्रस्ताव के ज़रिए यूक्रेन को करीब 61 बिलियन डॉलर और इसराइल को करीब 26 बिलियन डॉलर की मदद मुहैया करवाई जा सकती है.''

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमिहाल ने गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस से विदेशी राहत प्रस्ताव पास करने की मांग की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट