अंतरराष्ट्रीय
पीओके में सड़क हादसे में 7 की मौत, 22 घायल
19-Apr-2024 3:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 19 अप्रैल । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में एक वैन के खाई में गिरने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 अन्य घायल हो गए। बचाव सेवा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बचाव दल ने कहा कि दुर्घटना मुजफ्फराबाद के गढ़ी दुपट्टा इलाके में हुई जब एक यात्री वैन पहाड़ी इलाके में सड़क से उतर गई और नीचे एक घर की छत पर गिर गई।
इसमें कहा गया है कि मृतकों में एक व्यक्ति वो भी है जो उस घर में था, जिस पर बस गिरी।
बचाव सेवा ने कहा कि दुर्घटना के बाद, बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों की हालत गंभीर है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


