अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने भारत के चुनाव पर टिप्पणी करने से इनकार क्यों किया?
19-Apr-2024 9:52 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सहायक प्रेस सचिव वेदांत पटेल ने कहा है कि अमेरिका भारत जैसे विकसित लोकतांत्रिक देश में चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक नहीं भेजता है.
वेदांत पटेल से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया कि क्या अमेरिका भारत में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भेजेगा?
जिसके जवाब में वेदांत पटेल ने कहा, ''भारत जैसे विकसित लोकतंत्र के मामले में पर्यवेक्षक नहीं भेजते हैं. हम भारत के साथ अपने संबंध मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं.''
''हम भारत के चुनाव पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.''
भारत में 18वीं लोकसभा के लिए मतदान का आगाज 19 अप्रैल से हुआ है. कुल सात चरणों में भारत की 543 लोकसभा सीटों पर वोट डालें जाएंगे.
आखिरी चरण के लिए मतदान एक जून को होगा. चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


