अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकूबाजी की एक और घटना
16-Apr-2024 8:39 AM
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चाकूबाजी की एक और घटना

Twitter


सिडनी में तकरीर के दौरान ईसाई धर्मगुरू और कई अन्य लोग चाकूबाजी की एक घटना में घायल हुए हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार इस आयोजन का ऑनलाइन प्रसारण किया जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में सोमवार शाम को यह घटना घटी.

पुलिस ने कहा, ''कई लोग चाकूबाजी की एक घटना में घायल हुए हैं. घायलों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.''

इससे पहले शनिवार को भी सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी. इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट