अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के पंजाब में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 50 से अधिक घायल
15-Apr-2024 5:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 15 अप्रैल। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। हाईवे पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात जिले के कल्लार कहार क्षेत्र के पास सर कलां इलाके में एक बस गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।
चकवाल के डिप्टी कमिश्नर कुरतुलैन मलिक ने मीडिया को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तेज गति के कारण तब हुई जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क के किनारे गहरी खाई में जा गिरा।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे