अंतरराष्ट्रीय

रूसः मॉस्को के कंसर्ट हॉल में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
23-Mar-2024 8:33 AM
रूसः मॉस्को के कंसर्ट हॉल में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

रूस के एक कंसर्ट हॉल में हथियारबंद लोगों की गोलीबारी में 12 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है.

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक रूसी मानवाधिकार आयोग ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ क़रार दिया है.

रशियन न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक, यह घटना मॉक्सो के पास क्रोकस सिटी हॉल में हुई. यहां एक कंसर्ट होने वाला था.

बीबीसी रशिया एडिटर स्टीव रोजेनबर्ग के अनुसार, कंसर्ट से पहले भेष बदकर हाल में घुसे हथियारबंद लोगों ने बेतहाशा गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद अफरा तफरी फैल गई.

इमारत में आग लग गई है और माना जा रहा है कि कई लोग अंदर फंसे हुए हो सकते हैं.

मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने क़रीब 100 लोगों को बेसमेंट से निकाल कर बचाया है.

आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के अनुसार, कम से कम तीन हमलावर हॉल में घुसे थे.

एक प्रत्यक्षदर्शी विटाली ने कहा, “मैंने अपनी आंखों से देखा कि टेररिस्ट लोगों को गोली मार रहे हैं. उन्होंने पेट्रोल बम फेंका और हर तरफ़ आग लग गई. हम लोग निकलने वाले दरवाजे पर पहुंचे लेकिन बंद था इसलिए बेसमेंट में चले गए.”

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जब गोलीबारी शुरू हुई तो माता पिता अपने बच्चों के साथ बालरूम डांसिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खड़े थे.


अन्य पोस्ट