अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हमला करने के मामले में खालिस्तान समर्थक सिख कार्यकर्ता को जेल
21-Mar-2024 9:10 PM
ब्रिटेन में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हमला करने के मामले में खालिस्तान समर्थक सिख कार्यकर्ता को जेल

(अदिति खन्ना)

लंदन, 21 मार्च। पश्चिमी लंदन में पिछले साल भारत के स्वतंत्रता दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम में भारतीय मूल के दो पुरुषों और एक महिला पुलिस अधिकारी पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराये गये खालिस्तान समर्थक एक सिख कार्यकर्ता को 28 महीने कैद की सजा सुनाई गई है।

गुरप्रीत सिंह (26) को आशीष शर्मा और नानक सिंह तथा पुलिस कांस्टेबल जस्टिन निकोल फैरेल पर हमला कर उन्हें घायल करने के मामले में जनवरी में दोषी ठहराया गया था। गुरप्रीत सिंह को बुधवार को आइलवर्थ क्राउन अदालत में पेश किया गया।

यह घटना पिछले साल 15 अगस्त की रात को साउथहॉल में भारत के स्वतंत्रता दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी।

अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह को 12 जनवरी को मामले में दोषी ठहराया गया था और अब उसे 28 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है।

सिंह को अपनी सजा पूरी करने के बाद भारत निर्वासित किया जा सकता है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधीक्षक सीन लिंच ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि यह घटना साउथहॉल और लंदन तथा उसके आसपास के सिख समुदायों के लिए चिंता का विषय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस घटना की सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज से अवगत हैं। हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वे इस घटना को लेकर अफवाहें न फैलायें। घायलों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और किसी की मौत नहीं हुई है।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट