अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा- इस बार चुनाव नहीं जीता तो पूरे देश में ख़ूनख़राबा होगा
18-Mar-2024 9:50 AM
ट्रंप ने कहा- इस बार चुनाव नहीं जीता तो पूरे देश में ख़ूनख़राबा होगा

 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीतते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि अमेरिका में अब लोकतंत्र ख़त्म हो सकता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ आयातित कारों पर टैरिफ लगाने और अमेरिकी वाहन उद्योग को विदेशी प्रतियोगिता से बचाने के विषय पर दिए जा रहे भाषण में अचानक ट्रंप ने कहा,''अगर मैं नहीं जीता तो पूरे देश में ख़ूनख़राबा हो सकता है.''

ट्रंप ने कहा,''अगर हम चुनाव नहीं जीते तो मुझे नहीं लगता कि देश अब कोई चुनाव नहीं होगा.''

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रंप ने ओहायो में अपने समर्थकों को संबोधन के दौरान ये दावा किया. इससे पहले वो कई बार ये कह चुके हैं कि 2020 में वो चुनाव में धांधली की वजह से जो बाइडन से हार गए थे.

ट्रंप के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जो बाइडन के चुनाव अभियान के प्रवक्ता जेम्स सिंगर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बदला लेने के लिए आतुर है.

यह उनके अतिवाद को दिखाता है. ट्रंप राजनीतिक हिंसा की धमकी दे रहे हैं. अपने भाषण में ट्रंप ने देश में अवैध प्रवासियों का भी मुद्दा उठाया. हालांकि उन्होंने ब्लैक और हिस्पैनिक मतदाताओं से वोट देने की अपील की.

दोबारा राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुड़े ट्रंप को सहयोगियों का विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि वो नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का समर्थन नहीं करेंगे.

पेंस ने शुक्रवार को कहा इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मैं इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं करूंगा. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी बनने की दौड़ में पेंस भी ट्रंप को चुनौती देने वालों में शामिल थे. लेकिन पिछले वर्ष अक्टूबर में वह पीछे हट गए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट