अंतरराष्ट्रीय
खार्किव में 57 बस्तियों से लोगों को निकालेगा यूक्रेन
08-Mar-2024 1:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कीव, 8 मार्च । यूक्रेन में एक रिजनल गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने बताया कि खार्किव क्षेत्र में स्थित 57 बस्तियों से लोगों को निकालने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सिनेगुबोव ने गुरुवार को क्षेत्रीय रक्षा परिषद की बैठक के बाद अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, "हमने 57 बस्तियों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अनिवार्य राहत बचाव शुरू करने का फैसला किया है।"
इसके अलावा वेलिकि बर्लुक और ओलखोवत्स्की जिले में स्थित 18 बस्तियों से बच्चों, उनके माता-पिता और कानून की जानकारी देने वाले लोगों को बचाया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, "इस काम में क्षेत्रीय प्राधिकारी पुलिस सहित स्वयंसेवकों की मदद करेंगे।"
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे