अंतरराष्ट्रीय

हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर किया हमला, तीन लोगों की मौत
07-Mar-2024 6:28 PM
हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर किया हमला, तीन लोगों की मौत

 

ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों के हमले में एक मालवाहक जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. ये हमला अदन की खाड़ी में हुआ.

ट्रू कॉन्फ़िडेंस नाम के इस मालवाहक जहाज पर बारबाडोस का झंडा लगा हुआ था. बुधवार को हुए इस हमले में जहाज को बेहत क्षति पहुंची है. इस हमले में फिलीपींस के दो और वियतनाम के एक व्यक्ति की मौत हुई.

यमन के हूती विद्रोही इसराइल-हमास युद्ध के बीच ये कहते रहे हैं कि जब तक इसराइल ग़ज़ा पर हमले बंद नहीं करेगा वो लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे.

अमेरिका ने कहा है कि कारोबारी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों में पहली बार मौतें हुई हैं.

अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने इस घटना की निंदा की है और बताया है कि इस समूह के हमले के बाद उन्होंने यमन में दो ड्रोन मार गिराए.

ईरान समर्थित इस समूह के एक सैन्य प्रवक्ता ने दावा किया कि उन्होंने वेसल को निशाना बनाया क्योंकि ये 'अमेरिकी' जहाज था जबकि जहाज के मालिकों ने इससे इनकार किया है.

इस जहाज पर चालक दल के 20 सदस्य थे, जिनमें से एक सदस्य भारत का, चार वियतनाम से, 15 फिलीपींस के थे. वहीं तीन आर्म्ड गार्ड्स भी थे जिनमें से दो श्रीलंका और एक नेपाल के थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट