अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने चेताया, यूक्रेन के इस अहम शहर पर कभी भी क़ब्ज़ा कर सकता है रूस
17-Feb-2024 9:34 AM
अमेरिका ने चेताया, यूक्रेन के इस अहम शहर पर कभी भी क़ब्ज़ा कर सकता है रूस

 

दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेनी बलों के कमांडर का कहना है कि अवदीव्का शहर में रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई जारी है.

रूस बीते कई महीनों से इस अहम शहर पर क़ब्ज़ा करने के प्रयास कर रहा है.

कमांडर ओलेक्सेंडर तार्नाव्स्की का कहना है कि हालात मुश्किल लेकिन नियंत्रण में हैं.

उन्होंने कहा है कि यहां और अधिक सैनिकों को तैनात किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने आगे भी सैनिकों को कई मोर्चों से हटाने के संकेत दिए हैं.

उन्होंने कहा कि नए मोर्चे तैयार किए जा रहे हैं जहां सैनिकों को स्थानांतरित किया जा सकता है.

कमांडर ओलोक्सेंडर ने कहा है कि यूक्रेन ज़मीन के मुक़ाबले अपने सैनिकों के जीवन को अधिक महत्व देता है.

युद्ध से बर्बाद हो चुके इस शहर को बचाने के यूक्रेन के प्रयासों के सामने हथियारों और गोला बारूद की कमी की चुनौती है.

यूक्रेन के कई सैनिकों का कहना है कि यह शहर किसी भी वक़्त रूस के क़ब्ज़े में आ सकता है.

वहीं गुरुवार को अमेरिका ने कहा था कि रूस अवदीव्का पर क़ब्ज़ा कर सकता है.

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में हाल के महीनों में ये शहर कई भीषण लड़ाइयों का केंद्र रहा है.

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा है कि अवदीव्का पर रूस के क़ब्ज़े में जाने का ख़तरा मंडरा रहा है.

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि जितना संभव हो सका यूक्रेनी जानों को बचाने का प्रयास किया जाएगा.

युद्ध में लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुके इस शहर को नज़दीकी क्षेत्र डोनेत्स्क का गेटवे भी कहा जाता है.

रूस ने 24 फ़रवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट