अंतरराष्ट्रीय

यूएस सुपर बाउल विजय परेड गोलीबारी में एक की मौत, दर्जनों घायल
15-Feb-2024 12:42 PM
यूएस सुपर बाउल विजय परेड गोलीबारी में एक की मौत, दर्जनों घायल

शिकागो, 15 फरवरी । अमेरिकी राज्य मिसौरी के कैनसस सिटी में कैनसस सिटी चीफ्स की सुपर बाउल विजय परेड के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। कैनसस सिटी मिसौरी की प्रमुख स्टेसी ग्रेव्स ने प्रेस से बात करते हुए यह जानकारी दी।

कैनसस सिटी पुलिस विभाग ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "यूनियन स्टेशन के आसपास गोलियां चलाई गई हैं। कृपया क्षेत्र छोड़ दें।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कैनसस सिटी पुलिस विभाग के प्रवक्ता जेक बेचिना के हवाले से बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए दो हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कैनसस की गवर्नर लौरा केली ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने सभी को पुलिस के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट