अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज़ को डुबोने का दावा किया
15-Feb-2024 9:27 AM
यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज़ को डुबोने का दावा किया

यूक्रेन ने क्राइमिया के नज़दीक रूसी नौसेना के एक ज़हाज़ को डुबोने का दावा किया है.

यूक्रेन की सेना का कहना है कि ये ज़हाज़ रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया प्रायद्वीप के जलक्षेत्र में था.

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट का सीज़र कुनिकोफ़ जहाज़ हमले के वक़्त रिज़ॉर्ट टाउन अल्पूका के पास था.

ये एक बड़ा लैडिंग जहाज़ है जिसे एक ड्रोन हमले में डुबोने का दावा किया गया है.

यूक्रेन की सेना ने कहा है कि हमले के बाद ये जहाज़ डूबने लगा और बचाव और खोज अभियान नाकाम रहा है.

यूक्रेनी बलों ने जहाज़ पर मरीन ड्रोन से हमले का वीडियो भी जारी किया है.

रूस ने अभी तक सीधे तौर पर इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.

रूस की सेना ने कहा है कि ब्लैक सी के ऊपर उसने छह ड्रोन मार गिराये हैं जबकि रूस के क्षेत्र के ऊपर उसने तीन ड्रोन मार गिराये हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट