अंतरराष्ट्रीय

गाजा पर इजरायली हमले में दो बंधकों की मौत: हमास
12-Feb-2024 12:33 PM
गाजा पर इजरायली हमले में दो बंधकों की मौत: हमास

गाजा, 12 फरवरी । हमास की सैन्य शाखा कसम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा, पिछले 96 घंटों के दौरान गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में दो इजरायली बंधकों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रविवार को श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बयान में कहा गया है, "घायलों की स्थिति उचित उपचार प्रदान करने में असमर्थता के कारण और अधिक बिगड़ती जा रही है, और लगातार बमबारी और हमले के कारण इन घायलों के जीवन की पूरी जिम्मेदारी दुश्मन (इजरायल) पर है।"

7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़राइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट