अंतरराष्ट्रीय
पाक चुनाव में खंडित जनादेश: पीएमएल (एन) ने एमक्यूएम (पी) को किया आमंत्रित
11-Feb-2024 12:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 11 फरवरी | पाकिस्तान के आम चुनाव में खंडित जनादेश के बीच राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन बनाने और सरकार बनाने के लिए गहन बातचीत चल रही है।
पीएमएल (एन) ने चुनावी रणनीतियों पर चर्चा के लिए एमक्यूएम (पी) प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, पीएमएल (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ ने दावा किया था कि उनकी पार्टी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उन्होंने पीटीआई को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने और गठबंधन सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
पीएमएल (एन) के प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने एक टीवी चैनल को बताया कि पीएमएल (एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और पीपीपी अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने चर्चा की है, लेकिन गठबंधन सरकार बनाने के लिए वे अपनी पार्टियों के साथ परामर्श करेंगे।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे