अंतरराष्ट्रीय

साउथ कैरोलाइना (अमेरिका), 11 फरवरी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सवाल किया कि उनकी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली के पति प्रचार अभियान में उनके साथ क्यों नहीं हैं।
इस पर संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत हेली और उनके पति माइकल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। माइकल इस वक्त सैन्य सेवा के तहत विदेश में तैनात हैं।
ट्रंप ने साउथ कैरोलाइना के कॉनवे में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उनके पति को क्या हुआ। वह कहां हैं? वह चले गए हैं। ’’
ट्रंप और हेली 24 फरवरी को रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव के मद्देनजर राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। दोनों राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं।
पूर्व राष्ट्रपति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए हेली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माइकल हमारे देश की सेवा में तैनात हैं, जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते।’’
उन्होंने अपने पति की सेवा पर गर्व जताते हुए कहा कि हर सैनिक की पत्नी जानती है कि सेना में काम करना एक ‘‘पारिवारिक बलिदान’’ है।
हेली ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे पीठ पीछे मत कहिए। मंच पर आकर बहस करिए और मेरे सामने कहिए।’’
उन्होंने ट्रंप की पत्नी और पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की भी प्रचार अभियान में गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए।
वहीं, ट्रंप की टिप्पणियों के तुरंत बाद माइकल हेली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक भेड़िये की तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मनुष्यों और पशुओं के बीच अंतर? पशु कभी भी सबसे मूर्ख जानवर को झुंड का नेतृत्व करने नहीं देंगे।’’
साउथ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में दो सप्ताह का समय शेष है। हेली अपने घरेलू मैदान पर ट्रंप को चुनौती देने की कोशिश कर रही है जबकि पूर्व राष्ट्रपति अपनी आखिरी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी की संभावनाओं को खत्म करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के सबसे प्रबल दावेदार ट्रंप ने लगातार तीन राज्यों में जीत दर्ज की है और वह 24 फरवरी को साउथ कैरोलाइना में प्राइमरी चुनाव जीतकर हेली की संभावनाओं को खत्म करने की उम्मीद कर रहे हैं। फिर उनका मुकाबला आम चुनाव में सीधे डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति जो बाइडन से होने की संभावना है।
गोला सिम्मी सिम्मी 1102 0914 साउथकैरोलाइना (एपी)