अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के धार्मिक दलों ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, प्रदर्शन की तैयारी
11-Feb-2024 11:45 AM
पाकिस्तान के धार्मिक दलों ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप, प्रदर्शन की तैयारी

पाकिस्तान में धार्मिक दलों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है.

जमात-ए-इस्लामी ने कराची के अलग-अलग आठ हिस्सों में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. जमात ने कहा है कि ‘कराची के जनादेश पर डकैती नहीं डालने दी जाएगी.’

वहीं, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ने भी चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सिंध के 28 इलाक़ों में धरना देने और नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने की घोषणा की है.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 265 में से 257 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं मगर बलूचिस्तान की सात सीटों के नतीजों का एलान नहीं किया है.

अब तक आए नतीजों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) समर्थित आज़ाद उम्मीदवारों को 93 सीटें मिली हैं.

इसके बाद मुस्लिम लीग-एन को 74, पीपुल्स पार्टी को 54 और एमक्यूएम को 17 सीटों पर जीत मिली है.

इसके अलावा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम को तीन-तीन सीटें मिली हैं.


अन्य पोस्ट