अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने सरकार बनाने को लेकर किसी भी पार्टी से वार्ता से इनकार किया है.
एक निजी चैनल जियो न्यूज़ से बातचीत में बिलावल भुट्टो ने कहा कि सरकार बनाने को लेकर पीएमएल (एन), पीटीआई या किसी भी अन्य पार्टी से बातचीत नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा, "हम सभी चुनावी क्षेत्रों में मतगणना पूरा होने और नतीजे आने का इंतज़ार कर रहे हैं."
चुनाव से पहले पीपीपी की केंद्रीय समिति ने बिलावल भुट्टो को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया था.
इस संबंध में उन्होंने कहा कि "अगर हमें ये फैसला बदलना पड़ा तो केंद्रीय समिति की दोबारा बैठक बुलाएंगे और सहमति के साथ निर्णय लेंगे."
उन्होंने कहा कि वो देश में राजनीतिक सहमति स्थापित करना चाहते हैं क्योंकि बिना सर्वसम्मति के कोई भी सरकार ठीक तरह से काम नहीं कर पाएगी.
हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि जीते हुए कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार उनके संपर्क में हैं लेकिन "पीटीआई समर्थित गुट से हमारा कोई संपर्क नहीं है." (bbc.com/hindi)