अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान की पार्टी ने किया बहुमत होने का दावा, प्रदर्शन की दी चेतावनी
11-Feb-2024 8:46 AM
इमरान ख़ान की पार्टी ने किया बहुमत होने का दावा, प्रदर्शन की दी चेतावनी

पाकिस्तान में आम चुनावों के लिए मतदान संपन्न हुए दो दिन से अधिक बीत चुके हैं. ज़्यादातर सीटों पर नतीजे आ चुके हैं मगर सात सीटों के रिज़ल्ट का अभी भी इंतज़ार है.

अभी तक आए नतीजों में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों को सबसे ज़्यादा 93 सीटें हासिल हुई हैं.

पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) दूसरे नंबर पर है. उसे अब तक 74 सीटें मिली हैं. तीसरे नंबर पर बिलावल भुट्टो ज़रदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी है, जिसे 54 सीटें मिली हैं.

अन्य राजनीतिक दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों को 37 सीटें हासिल हुई हैं.

इस बीच, इमरान ख़ान की पार्टी के चेयरमैन गौहर अली ख़ान ने कहा है कि उनकी पार्टी के पास बहुमत है और देश के सभी संस्थानों को उनकी पार्टी की जीत को स्वीकार कर लेना चाहिए.

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा, अगर पूरे नतीजे शनिवार रात तक जारी नहीं हुए तो रविवार को लोग उन सरकारी दफ़्तरों के बाहर प्रदर्शन करेंगे, जहां मतगणना चल रही है.

वहीं, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा है कि सरकार बनाने को लेकर उनकी पार्टी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ बातचीत हुई है मगर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

शनिवार रात को 'जियो न्यूज़' से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ज़रदारी साहब और शहबाज़ साहब की मुलाकात हुई है और शुरुआती बातचीत हुई है."

उनके मुताबिक़, पीपुल्स पार्टी भी अपनी पार्टी के भीतर परामर्श करेगी. मरियम से जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के साथ बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'गौहर अली ख़ान से कोई संपर्क नहीं हुआ है और ऐसा कोई इरादा भी नहीं है.’

इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने सरकार बनाने को लेकर किसी भी पार्टी से वार्ता से इनकार किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट