अंतरराष्ट्रीय

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में बम हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए
08-Feb-2024 8:43 PM
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में बम हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए

पेशावर, 8 फरवरी। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में अफगानिस्तान सीमा के नजदीक बृहस्पतिवार को अज्ञात बंदूकधारियों की ओर से किए गए बम धमाके और चुनाव सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर की गई गोलीबारी में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पुलिस के हवाले से खबर दी कि वाहन डेरा इस्माइल खान के कलाची पुलिस थाना न्यायाधिकार क्षेत्र में तैनात था। पुलिस कर्मी ग्रहा असलम मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात थे।

अखबार की खबर के मुताबिक अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दोहरे आतंकवादी हमले और 30 लोगों की मौत के एक दिन बाद यह हमला हुआ है।

खबर के मुताबिक बम हमले के बाद इलाके में गोलीबारी किए जाने की खबर है।

पुलिस के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों के शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है।

अब तक हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह इलाका पूर्व में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का गढ़ रहा है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट