अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप के पास नहीं है राष्ट्रपति को मिलने वाली छूट, अमेरिकी कोर्ट का फ़ैसला
07-Feb-2024 9:25 AM
डोनाल्ड ट्रंप के पास नहीं है राष्ट्रपति को मिलने वाली छूट, अमेरिकी कोर्ट का फ़ैसला

अमेरिका की एक अदालत ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के पास राष्ट्रपति को मिलने वाली इम्यूनिटी यानी सुरक्षा नहीं है और उनपर पिछले राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर मुक़दमा चलाया जा सकता है.

ट्रंप ने ये दावा किया था कि उन्हें आपराधिक केस से छूट है क्योंकि जो आरोप उनपर लगे हैं वे उस समय के हैं, जब वह राष्ट्रपति पद पर थे.

हालांकि, वॉशिंगटन डीसी की अदालत ने मंगलवार जो आदेश दिया, उससे ट्रंप का दावा ध्वस्त हो गया.

ये फ़ैसला ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह अपने ऊपर दर्ज कई मुक़दमों में सालों से राष्ट्रपति को मिलने वाली छूट की दलील देते रहे हैं.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप कोर्ट के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील दायर कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि अब ये मामला अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में जाएगा.

अमेरिका के विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने आरोप लगाया था कि 77 साल के ट्रंप ने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के नतीजों को पलटने की कोशिश की थी और इस पद पर बने रहने के लिए धांधली भी की थी.

इस मामले की सुनवाई पहले चार मार्च को होनी थी लेकिन ट्रंप की ओर से किए गए इम्यूनिटी वाले दावे के केस में फ़ैसला लंबित रहने की वजह से इसे टाल दिया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट