अंतरराष्ट्रीय
तुर्की में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
04-Feb-2024 5:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंकारा, 4 फरवरी । तुर्की के गाजियांटेप प्रांत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई और एक तकनीशियन घायल हो गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर कहा कि जनरल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी एविएशन डिपार्टमेंट की सूची में पंजीकृत हेलिकॉप्टर नूरदागी जिले के कार्तल गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर, जो दक्षिणी हटे प्रांत से रवाना हुआ था, से आखिरी बार शनिवार देर रात स्थानीय समयानुसार 10:49 बजे संपर्क किया गया था।
कई जेंडरमेरी, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। घायल तकनीशियन को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे