अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सैनिकों ने अस्पताल में घुसकर तीन चरमपंथियों को मारा
31-Jan-2024 9:01 AM
इसराइली सैनिकों ने अस्पताल में घुसकर तीन चरमपंथियों को मारा

इसराइल के अंडरकवर सैनिकों ने इसराइली नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक में स्थित जेनिन कैंप के एक अस्पताल में घुसकर तीन चरमपंथियों को मार दिया है.

इस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई फुटेज़ में इसराइली सैनिक स्वास्थ्य कर्मियों और फ़लस्तीनी लोगों के रूप में नज़र आ रहे हैं.

माना जा रहा है कि उन्होंने एक कमरे में घुसकर साइलेंसर लगे हथियारों से हमास और इस्लामिक जिहाद नामक सशस्त्र संगठनों से जुड़े तीन चरमपंथियों को मार गिराया.

फ़लस्तीनी प्राधिकरण ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि इसराइली फोर्सेज़ ने इब्न सिना अस्पताल में तीन लोगों को मार दिया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट