अंतरराष्ट्रीय

-मैक्स मात्ज़ा
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद बढ़ी मांग के बीच अमेरिका ने बीते साल दूसरे देशों को 238 अरब डॉलर के हथियार बेचे हैं.
इनमें से 81 अरब डॉलर की बिक्री सीधे अमेरिकी सरकार ने की है, जो 2022 की तुलना में 56 फ़ीसदी अधिक है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.
इसके अलावा सारी बिक्री सीधे अमेरिका की डिफ़ेंस कंपनियों और दूसरे देशों के बीच हुई.
सबसे बड़े खरीदारों में यूक्रेन का पड़ोसी देश पोलैंड है, जो फिलहाल अपनी सेना को विस्तार देने का प्रयास कर रहा है.
विदेश मंत्रालय की बीते अक्टूबर महीने तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि पोलैंड ने 12 अरब डॉलर के अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे और हाई मॉबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम के लिए भी 10 अरब डॉलर का भुगतान किया.
इसके अलावा पोलैंड ने 3.75 अरब डॉलर एम1ए1 अब्राम्स टैंक भी खरीदे.
पोलैंड ने इंटीग्रेटेड एयर एंड मिसाइल डिफेंस बैटल कमांड सिस्टम्स के लिए चार अरब डॉलर खर्च किए.
इसके अलावा जर्मनी ने चीनूक हेलिकॉप्टर खरीदने में साढ़े आठ अरब डॉलर रुपये खर्च किए और बख्तरबंद वाहन स्ट्राइकर के लिए 1.5 अरब डॉलर दिए.
वहीं नॉर्वे ने भी एक अरब डॉलर के मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदे. (bbc.com/hindi)