अंतरराष्ट्रीय

सिडनी: शार्क के हमले में बुरी तरह घायल हुई महिला
30-Jan-2024 10:25 PM
सिडनी: शार्क के हमले में बुरी तरह घायल हुई महिला

ऑस्ट्रेलिया में तैरते समय शार्क के काटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

इस महिला का नाम लॉरेन ओ' नील बताया गया, जिनकी उम्र 29 साल है. नील को सिडनी हार्बर इलाके में तैराकी करने गई थीं. यहीं उनके पैर पर शार्क ने काटा.

महिला ने जब मदद के लिए लोगों को पुकारा तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फ़र्स्ट एड दिया. इसके बाद उन्हें गंभीर लेकिन स्थिर हालत में अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारियों का मानना है कि काटने के निशानों को देखने से ये लगता है कि महिला पर बुल शार्क ने हमला किया.

सिडनी हार्बर में बुल शार्क अच्छी खासी संख्या में पाए जाते हैं लेकिन ऐसे हमले न के बराबर होते हैं.

पास में ही रहने वाले माइकल पोर्टर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि वह स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे के करीब अपनी खिड़की पर थे, जब उन्होंने पहले मदद की हल्की सी आवाज़ सुनी.

जब उन्होंने खिड़की से झांका तो ओ'नील एक बांस की सीढ़ी पर लटकी हुई थीं.

माइकल पोर्टर ने कहा, "वह सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहीं थीं और उनके पैर से गाढ़ा लाल खून बहे जा रहा था." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट