अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
रूसी सेना का एक विमान दक्षिणी बेलगोरोद इलाक़े में यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर क्रैश हो गया.
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इल्यूशिन-76 नाम के इस सैन्य परिवहन विमान पर क़रीब 74 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है.
मॉस्को ने यूक्रेन पर जानबूझकर इस विमान को मार गिराने का आरोप लगाया है.
इस विमान पर 65 यूक्रेन युद्धबंदी सवार थे, जिन्हें अदला-बदली के लिए ले जाया रहा था. ये विमान याबलोनोव नाम के गांव के समीप गिरा. एक वीडियो में ये विमान नीचे गिरता हुआ दिखा है.
रूसी अधिकारियों ने बताया कि इसमें 65 यूक्रेनी युद्धबंदी के साथ तीन गार्ड और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
बीबीसी वेरिफ़ाई ने की वीडियो की पुष्टि
रूस में जो सैन्य विमान क्रैश हुआ है, उसके वीडियो के सही होने की बीबीसी वेरिफ़ाई ने पुष्टि की है.
बीबीसी ने पाया है कि यह रूस का विमान इल-76 ही है. क्रैश का वीडियो नया है और इसे बेलगोरोद प्रांत में याबलोनोवो गांव में फ़िल्माया गया है.
बीबीसी वेरिफ़ाई ने क्रैश के वीडियो को बारीक़ी से देखा तो उसमें नीले रंग की इमारत और एक चर्च नज़र आया.
गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू की मदद से इन जगहों का मिलान किया गया तो ये याबलोनोवो गांव के ही पाए गए.
यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है मगर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वो इस पर बाद में टिप्पणी करेंगे क्योंकि जानकारियों की पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यूक्रेन के अधिकारियों ने मीडिया और नागरिकों से अपील की है कि वो इस बारे में किसी तरह की धारणा बनाने से बचें क्योंकि फ़िलहाल वो इसकी जांच कर रहे हैं.
बीबीसी अभी स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि विमान में सवार लोग कौन थे और किस वजह से ये दुर्घटना हुई.
हालांकि, वीडियो देखने वाले विशेषज्ञों ने बीबीसी वेरिफ़ाई को बताया है कि शुरुआती सबूतों से ऐसा प्रतीत होता है कि विमान को मार गिराया गया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके रडार ने यूक्रेन से दो मिसाइल लॉन्च किए जाने का पता लगया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस विमान को यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने मार गिराया है. (bbc.com/hindi)