अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में लड़ने के लिए नेपाली नागरिकों की भर्ती पर रूस से ख़फ़ा प्रचंड क्या बोले
22-Jan-2024 9:06 AM
यूक्रेन में लड़ने के लिए नेपाली नागरिकों की भर्ती पर रूस से ख़फ़ा प्रचंड क्या बोले

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन में लड़ने के लिए नेपाली युवाओं की भर्ती किया जाना चिंताजनक है.

कंपाला में गुट निरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) की 19वीं बैठक में शामिल होकर वापस नेपाल पहुंचे प्रचंड ने कहा कि उनकी सरकार इस तरह की भर्ती को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि नेपाली युवाओं के भारतीय और ब्रिटिश सेना को छोड़ किसी अन्य देश की सेना में भर्ती की इजाज़त देने की कोई नीति नहीं है.

नेपाली विदेश मंत्री एपी सऊद ने कंपाला में रूसी उप विदेश मंत्री वर्सिनिन सेर्गेई वेसिलिएविच से नेपाली नागरिकों को रूसी सेना में भर्ती न करने और पहले से भर्ती हो चुके लोगों को वापस भेजने को कहा.

नेपाल के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ग़ैरक़ानूनी तरीक़ों से रूसी सेना में क़रीब 200 नेपाली नौजवान भर्ती हुए हैं, जिनमें 12 की जान, यूक्रेन में रूस की ओर से लड़ते हुए हुए जा चुकी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट