अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III के प्रोस्टेट का अगले हफ़्ते होगा ऑपरेशन, प्रिंसेस ऑफ वेल्स की भी हुई सर्जरी
18-Jan-2024 8:36 AM
ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III के प्रोस्टेट का अगले हफ़्ते होगा ऑपरेशन, प्रिंसेस ऑफ वेल्स की भी हुई सर्जरी

ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III बढ़े हुए प्रोस्टेट के ऑपरेशन के लिए अगले हफ़्ते अस्पताल में भर्ती होंगे.

बकिंघम पैलेस के अनुसार, किंग चार्ल्स III का प्रोस्टेट सामान्य (कैंसर नहीं) है, लेकिन उन्हें 'सुधारात्मक प्रक्रिया' से गुजरना होगा.

महल ने बताया है कि इस कारण 75 साल के किंग के सारे कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए हैं.

इससे पहले किंग चार्ल्स III के बड़े बेटे प्रिंस विलियम की पत्नी यानी प्रिंसेस ऑफ वेल्स के पेट की सर्जरी हुई है.

वे दो हफ़्ते तक अस्पताल में रहेंगी. प्रिंसेस ऑफ वेल्स के बारे में ये भी बताया गया है कि उन्हें कैंसर की समस्या नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट