अंतरराष्ट्रीय

JaneMarriottUK@X
इस्लामाबाद में तैनात ब्रिटेन के उच्चायुक्त के 'पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर' दौरे पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है.
ब्रितानी उच्चायुक्त की इस यात्रा के दौरान उनके साथ ब्रिटेन के एक अन्य राजनयिक भी थे.
ब्रिटेन के समक्ष दर्ज कराई गई आपत्ति में भारती विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन अस्वीकार्य" है.
भारत ने कहा है, "ब्रितानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रितानी उच्चायुक्त की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की 10 जनवरी की इस बेहद आपत्तिजनक यात्रा का भारत ने गंभीरता से संज्ञान लिया है."
"विदेश सचिव ने भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है."
भारत ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे. (bbc.com/hindi)