अंतरराष्ट्रीय

काला सागर के पास क्रीमिया के फियोदोसिया शहर में जोरदार धमाके
26-Dec-2023 12:28 PM
काला सागर के पास क्रीमिया के फियोदोसिया शहर में जोरदार धमाके

बीजिंग, 26 दिसंबर । क्रीमिया के फियोदोसिया क्षेत्र पर हमला किया गया है। इसके परिणामस्वरूप बंदरगाह क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी गई है।

विस्फोट रुक गए हैं, आग नियंत्रण में है और सभी विशेषज्ञ टीमें मौके पर मौजूद हैं। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कई इमारतों के निवासियों को निकाला जा रहा है। (आईएएनएस)।

 


अन्य पोस्ट