अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में गोलीबारी में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
27-Nov-2023 12:55 PM
कनाडा में गोलीबारी में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ओटावा, 27 नवंबर  मध्य कनाडा की राजधानी मैनिटोबा के विन्निपेग में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्थानीय पुलिस के एक बयान के हवाले से कहा, विन्निपेग पुलिस रविवार को घटनास्थल पर पहुंची।

एक वयस्क पुरुष और महिला को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। इसमें कहा गया है कि तीन पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया और बाद में उनमें से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बयान में कहा गया है कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट