अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
हमास की ओर से कुल 14 इसराइली और तीन विदेशी बंधकों को छोड़े जाने के बाद इसराइल ने भी 39 फ़लस्तीनी कैदियों को अपनी जेल से रिहा कर दिया है.
इसराइल की जेल सेवा ने इसकी जानकारी दी है.
जैसे ही 39 फलस्तीनीयों को इसराइल की सेना की जेल से छोड़ा गया इन लोगों ने अपने झंडे फहराए.
हमास और इसराइल के बीच हुए समझौते के तहत चार दिन का अस्थायी युद्ध विराम घोषित किया गया जो शुक्रवार से लागू है. सोमवार को इस युद्ध विराम का चौथा दिन है.
ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच युद्ध विराम की अवधि बढ़ने वाली है.
रविवार की रात हमास ने छोड़े जाने वाले इसराइली बंधकों की संख्या बढ़ाने के बदले युद्ध विराम को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया.
एक वरिष्ठ फ़लस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि हमास ने मध्यस्थ्ता करने वालों से कहा है कि वह युद्ध विराम को दो से चार दिन तक और बढ़ाना चाहता है जिसके बदले वो अतिरिक्त 20 से 40 बंधक छोड़ने को तैयार है.
इसके बाद इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक बयान में समझौते के उस क्लॉज़ का जिक्र किया जिसके तहत कहा गया था कि हर अतिरिक्त 10 बंधकों को छोड़ने के बदले ये अस्थायी युद्ध विराम 24 घंटों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. उन्होंने समझौते के इस बिंदु के 'वरदान' बताया.
हालांकि उन्होंने भी कहा है कि जैसे ही समझौते के तहत लागू हुआ “अस्थायी युद्ध विराम खत्म होगा इसराइल पूरी ताकत से हमला करेगा.”
हमास और इसराइल के बीच जारी डील के तहत हमास इसराइल के कुल 50 बंधकों को छोड़ रहा है और बदले में इसराइल कुल150 फ़लस्तीनी कैदियों को अपनी जेल से रिहा करेगा.
इस दौरान चार दिनों तक इसराइल ग़ज़ा पर कोई हमले नहीं करेगा और ना ही कोई गिरफ्तारी होगी. (bbc.com/hindi)