अंतरराष्ट्रीय
बंधकों का दूसरा समूह रेड क्रॉस को सौंपा गया: हमास
26-Nov-2023 1:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गाजा/जेरूसलम, 26 नवंबर । हमास ने एक बयान में कहा है कि उसने इजरायली और विदेशी बंधकों के दूसरे समूह को रेड क्रॉस को सौंप दिया है।
इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार देर रात अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 13 इजरायली और चार थाई समेत 17 बंधक मिस्र से प्रवेश कर गए हैं और इजरायल जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये 17 लोग बंधकों का दूसरा समूह हैंं, जिसे फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इज़राइल वापस भेजा गया है।
स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे आदान-प्रदान होने वाला था। लेकिन हमास द्वारा इज़राइल पर चार दिवसीय मानवीय संघर्ष विराम समझौते की शर्तों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद इसमें कई घंटों की देरी हुई। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे