अंतरराष्ट्रीय

हमास ने छोड़े 13 और इसराइली बंधक, फ़लस्तीनी क़ैदी भी यरुशलम पहुंचे
26-Nov-2023 8:41 AM
हमास ने छोड़े 13 और इसराइली बंधक, फ़लस्तीनी क़ैदी भी यरुशलम पहुंचे

हमास ने 17 और बंधकों को छोड़ा है. इनमें 13 इसराइली और चार थाई नागरिक हैं. इसके साथ ही 13 इसराइली बंधकों को छोड़ने के एवज़ में छोड़े गए 39 फ़लस्तीनी क़ैदी वेस्ट बैंक और यरुशलम पहुंच गए.

जिन 39 कैदियों को छोड़ा गया उनमें छह महिलाएं हैं. बाकी सभी 18 साल से कम की उम्र के हैं.

टीवी तस्वीरों में इन कैदियों को बस में वेस्ट बैंक के बैतुनिया शहर की ओर ले जाते दिखाया गया. ये लोग खुशियां मनाते लोगों के बीच बसों से उतर रहे थे.

इससे पहले बंधकों और कैदियों की अदला-बदली काम उस समय रुक गया था जब अस्थायी संघर्ष विराम को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया था.

हमास का कहना था कि इसराइल इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है. वो ग़ज़ा में मदद सामग्री लेकर आ रहे ट्रक को आने नहीं देना चाह रहा है.

वहीं इसराइल ने इन आरोपों से इनकार किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट