अंतरराष्ट्रीय

जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या में सज़ा काट रहे डेरेक शॉविन पर जेल में जानलेवा हमला, कैसी है उनकी हालत
25-Nov-2023 8:34 PM
जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या में सज़ा काट रहे डेरेक शॉविन पर जेल में जानलेवा हमला, कैसी है उनकी हालत

 

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की 2020 में हुई मौत के मामले में जेल की सज़ा काट रहे पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन एरिज़ोना जेल में चाकू से हुए हमले में घायल हो गए हैं.

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में शॉविन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

द ब्यूरो ऑफ़ प्रिजन्स के एक बयान के अनुसार, टक्सन शहर की संघीय जेल में शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे शॉविन पर एक क़ैदी ने हमला किया.

हालांकि हमला करने वाले क़ैदी का नाम नहीं बताया गया है.

कौन हैं डेरेक शॉविन?

अमेरिका की एक अदालत ने 2021 में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की 2020 में हुई मौत के मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन को हत्या का दोषी क़रार दिया था.

इसके लिए उन्हें 22 साल छह महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई.

न्यायाधीश ने अपना फ़ैसला सुनाते हुए कहा था कि पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक शॉविन की सज़ा 'अपने पद और अधिकार का ग़लत इस्तेमाल करने' और 'जॉर्ज फ़्लॉयड के साथ उनके क्रूर व्यवहार' को देखते हुए तय की गई है.

अभी 47 साल के डेरेक शॉविन पर आरोप लगाया गया था कि मई 2020 में मिनेपोलिस में उन्होंने एक निहत्थे और काले व्यक्ति जॉर्ज फ़्लॉयड की गर्दन को नौ मिनट तक अपने घुटने से दबाकर रखा था.

इसके कुछ ही मिनटों बाद उनकी मौत हो गई थी.

यह मामला तब चर्चा में आया जब इस घटना का वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गया.

इस वीडियो के सामने आने के बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में नस्लवाद और पुलिस के बुरे व्यवहार के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट